इस आर्टिकल में आप जानेगे 13 पीरियड बंद होने के लक्षण (period stop symptoms) जिन्हें आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए.
हर लडकियो और महिलाओ के periods अलग अलग होते है. कई महिलाओ का मसिकचक्र 28 दिन का होता है तो कहिओ का 31 दिन का. किसी को 2 दिन तक ब्लीडिंग आती है तो कहिओ को 5 से 7 दिन तक. कई महिलाओ को पीरियड्स के दौरान बहुत तेज दर्द होता है तो कहिओ को बिलकुल भी दर्द नहीं होता है.
अगर आपको भी अपनी menstrual cycle में कोई बदलाव नजर आ रहा है तो इनको आपको बिलकुल भी नजरंदाज नहीं करना चाहिये क्युकी यह आपके पीरियड बंद होने के लक्षण (period stop symptoms) भी हो सकते है.
अगर आपकी उम्र 45 से 50 साल की हो गयी है तो आपके शरीर में मेनोपोज के लक्षण (period band hone ke lakshan) भी दिखाई दे सकते है.
यहाँ पर आपको ऐसे 11 लक्षण बताये गए जिन्हें आप अपने पीरियड के लक्षण के हिसाब से समज सकती है.
11 पीरियड बंद होने के लक्षण – stopped or no period in hindi
1. पीरियड का स्किप या मिस हो जाना
ज्यादातर महिलाओ के पीरियड 28 दिन के बाद होते है पर अगर किसी भी महिला का पीरियड मिस हो जाता है या रुक जाता है तो हो सकता है की वो pregnant हो. इसके लिए वो प्रेगनेंसी टेस्ट किट से प्रेगनेंसी टेस्ट करले अगर वो pregnant नहीं है तो यह उनके पीरियड बंद होने के कारण और लक्षण हो सकते है.
2. बर्थ कंट्रोल दवाई का नियमित सेवन करना
मार्किट में बहुत सी बर्थ कंट्रोल पिल्स आती है जिनमे से कुछ birth control pills आपको hormones का डोज देती है जिनके कारण भी आपका पीरियड रुक जाता है.
3. जरूरत से ज्यादा वजन बढ़ना
overweight वाली महिलाओ में hormones imbalance रहता है और आपका मासिककचक्र बिगड़ जाता है जिनके कारण भी उनके पीरियड्स रुक जाते है.
4. तेजी से वजन कम कर लेना
अगर आप जरुरत से ज्यादा exercise करते है तो इस से भी आपके hormones प्रभावित होते है. अगर आप वजन कम करने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट करते है तो आपके पीरियड्स स्किप हो सकते है.
5. stress के कारण
आप अगर अधिक मात्रा में stress लेते हो तो इससे भी आपका हॉर्मोन का संतुलन बिगड़ सकता है जिनसे भी आपके पीरियड बंद हो सकते है या रुक सकते है.
6. पीसीओएस
PCOS एक ऐसी बीमारी है जिनमे महिलाओ के पीरियड्स irregular हो जाते है जिनके कारण भी आपको लग सकता है की आपका पीरियड बंद हो गया हो पर कुछ दिनों के बाद पीरियड आता है.
यह PCOS की समस्या आजकल हर 100 औरतो में से 50 % औरतो को होती है.
7. fibroid के कारण
fibroid के कारण पीरियड रुक रुक के आता है और यह शुरुआत में नॉन केंसर होती है जो uterus और ovary में बढ़ना शुरू होती है. इस लिए यह कई बार heavy bleeding या stopping period का कारण बन जाती है.
8. एंडोमेट्रिओसिस – endometriosis
यह एक ऐसी बीमारी है जिसमे महिला की पूरी menstrual cycle बिगड़ जाती है. जिसमे आपकी uterus lining pelvic में चली जाती है. यह टिश्यू हर महीने सूज जाती है. पीरियड में होने वाली ब्लीडिंग पूरी तरह से बहार नहीं निकलती और उलटी अंदर की तरह चल जाती है और बहार निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता है.
9. हैवी ब्लीडिंग
ऐसे तो हर महिला का flow अलग अलग होता है लेकिन अगर आपका flow एकदम से तेज हो जाता है तो यह एक असामान्य कारण हो सकता है.
10. होर्मोन्स का संतुलन बिगड़ना
पीसीओएस (PCOS) और एंडर एक्टिव थाइरोइड ग्लेंड के कारण भी कई महिलाओ के हॉर्मोन अनियमित बन जाते है. इससे आपकी युरिटन लाईनिंग और अधिक पतली हो जाती है. जिस कारण महिलाओ को heavy flow हो सकता है.
11. ज्यादा क्रेम्प्स होना
पीरियड के दौरान क्रेम्प्स होना बहुत आम बात है लेकिन अगर आपको अचानक से इनमे ज्यादा तेज दर्द होता है तो इसके पीछे निचे दिए गए कारण हो सकते है.
इसके अलावा भी महिलाओ में उनके पीरियड को लेकर बहुत सी समस्या होती है.
पीरियड के दौरान होने वाली परेशानी
- ब्रैस्ट पैन होना
बहुत सी महिलाओ को उनके पीरियड्स के दौरान ब्रैस्ट में दर्द रहता है क्युकी हॉर्मोन में बदलाव आता है. लेकिन अगर यह दर्द तेज हो जाता है तो आपको एक बार doctor से विजिट जरुर करनी चाहिए.
- ऐठन होना
महिलाओ के पीरियड के दौरान पेडू में दर्द और ऐठन जैसी समस्या होती है क्युकी उस वक्त उनके गर्भाशय की कोशिकाओ में संकुचन हो जाता है. हलाकि यह समस्या हर महिलाओ में नहीं होती.
- उल्टिया होना
अक्सर महिलाओ को उनके पीरियड के दुरन उल्टी आना जैसा महसूस होता है या उल्टिया आती है. अगर यह समस्या आपको ज्यादा लगे तो तुरंत ही doctor से संपर्क करे.
तो यह थे मुख्य 11 लक्षण जिनको आप अपने period band hone ke lakshan (पीरियड बंद होने के लक्षण) कह सकते हो.
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल से अच्छी जानकारी मिली होगी.
यह भी पढ़े :
13 tips to help you lose weight fast