IVF (आईवीएफ) यानि की इन विट्रो फर्टिलिटी (in vitro fertilization). इस आर्टिकल में हम जानेगे की IVF के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे (Pregnancy test after IVF treatment).
इस से पहले हम यह जान लेते है की IVF क्या है? तो आपको बता दे की IVF (आईवीएफ क्या होता है) एक कुत्रिम fertilization प्रक्रिया (treatment) है. जिसमे महिला की ओवरी में से अंडा और पुरुष का शुक्राणु लेकर दोनों को मिलाकर भ्रूण को बहार बनाया जाता है. यह सारी process इनक्यूबेटर के अंदर होती है और बाद में उसको महिला के गर्भाशय में implant (स्थापित) किया जाता है . जिसको पहले टेस्टट्यूब बेबी (test tube baby in hindi) के नाम से लोग जानते थे पर अब यह IVF के नाम से प्रचलित है.
यह पढ़े – आईवीएफ क्या होता है संपूर्ण जानकारी

इस आईवीएफ (IVF) की प्रक्रिया में 2-3 दिन का समय लगता है उसके बाद fertilize (निषेचित) अंडे को महिला के गर्भ में वापिस रख दिया जाता है. इसके बाद महिला को 15 दिन का bedrest दिया जाता है और उसके बाद यह IVF का result देखने के लिए महिला को pregnancy test करने के लिए बोला जाता है.
इस प्रक्रिया की जाँच करने के लिए होम प्रेगनेंसी टेस्ट (IVF pregnancy test at home) भी कर सकते है.
IVF के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट | Pregnancy test after IVF treatment
आमतौर पर HCG hormones और progesterone का level मापने के लिए परीक्षण किया जाता है. IVF के बाद 3 तरीके से आप pregnancy test कर सकते हो आइये जानते है, कैसे
1. प्रेगनेंसी टेस्ट किट से टेस्ट – pregnancy test kit
प्रेगनेंसी टेस्ट किट (pregnancy test kit) से आप अपने यूरिन के द्वारा आपके शरीर में HCG (बीटा एचसीजी) की मात्रा से अपनी प्रेगनेंसी का पता लगा सकते हो. यह वो हॉर्मोन होता है जो महिला के शरीर में पल रहे भ्रूण के द्वारा उत्त्पन किया जाता है. यह महिला की गर्भावस्था और उनकी तंदुरस्ती का ख्याल देता है. क्युकी महिला के शरीर में यह हॉर्मोन गर्भावस्था के दौरान उच्च मात्रा में पाया जाता है.
2. प्रेगनेंसी ब्लड टेस्ट – pregnancy blood test
इस टेस्ट में progesterone (प्रोजेस्ट्रोन) का स्तर मापने के के लिए सीरम से गर्भावस्था का परीक्षण किया जाता है. यह एक तरह का ब्लड टेस्ट होता है जो प्रेगनेंसी का result दिखाता है. इस तरह के प्रेगनेंसी ब्लड टेस्ट की जरुरत पूरी pregnancy के दौरान अस्थानिक गर्भधारण और गर्भपात (miscarriage) के संभावना पर नजर रखने के लिए की जाते है. क्युकी IVF treatment में miscarriage की संभावना ज्यादा होती है.
3. अल्ट्रासाउंड से प्रेगनेंसी टेस्ट – ultrasound test
IVF treatment (ivf process in hindi) में र्गभाशय में गर्भ रोपण के बाद doctor आपको रेगुलर checkup के लिए बुलाते है. तब गर्भरोपण के 15-20 दिन बाद डॉक्टर्स अल्ट्रासाउंड मशीन से (ultrasound test) आपके vagina के द्वारा uterus का अल्ट्रासाउंड करते है और उससे भी आपकी प्रेगनेंसी का पता लग जाता है.
तो यह 3 best तरीके है IVF के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy test after IVF treatment) करने के.
ज्यादातर केस में घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट से यूरिन में मोजूद एचसीजी (HCG) का पता लग जाता है. अगर भ्रूण सही तरीके से गर्भ में पहुच जाता है तो प्लेसेंटा (placenta) के द्वारा शरीर में HCG hormone का निर्माण होने लगता है.
IVF के बाद घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट किट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के बाद अगर टेस्ट positive आता है तो महिला को doctor के पास जाकर अल्ट्रासाउंड भी करवा लेना चाहिए क्युकी IVF (आईवीएफ) में एक से ज्यादा भ्रूण होने की संभावना होती है और उनका पता ultrasound से लगता है.
अगर महिला चाहे तो एचसीजी के इंजेक्शन के 15 दिन बाद घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकती है क्युकी किसी भी महिला के लिए IVF ट्रीटमेंट के बाद positive result का इंतजार करना बहुत ही मुश्किल होता है. पर याद रहे की आपको pregnancy test भ्रूण रोपण के 2 week के बाद यानि की 15 दिन के बाद ही करना है क्युकी इससे पहले टेस्ट करने से गलत परिणाम भी आ सकता है. क्युकी तब महिला के शरीर में HCG की मात्रा कम होती है.
तो इस आर्टिकल में हमने जाना की IVF के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे और अगले आर्टिकल में हम जानेगे की आईवीएफ गर्भावस्था के लक्षण क्या क्या होते है.
उम्मीद है की आपको IVF की यह जानकारी मददरूप होगी.
यह भी पढ़े :
जल्दी प्रेगनेंसी कंसीव करने के 13 उपाय
नार्मल डिलीवरी कैसे होती है संपूर्ण जानकारी
इन 13 उपायों से पाएं अनचाही प्रेगनेंसी से छुटकारा