V Wash use in hindi- क्या आप V Wash का use करती है ? क्या आप अपनी body की तरह अपने privet part (vagina) को V Wash से साफ करती hai?
अगर हां तो आपने बहुत अच्छा विकल्प चुना है और नहीं तो आज आप इस आर्टिकल के द्वारा V Wash kya hai (वी वाश क्या है) और वी वाश कब और कैसे use करे (v wash use hindi) संपूर्ण जानकारी इन के बारे में जान जाएगी और आपने जननांगो की care अच्छे से करने लेगेगी .
V Wash uses in hindi- इस आर्टिकल में हम जानेगे की वी वाश क्या है, वी वाश कैसे यूज़ करें? (how to use v wash in hindi), वी वाश के फायदे (benefits of v wash), वी वाश का नुकशान (v wash side effects), v wash use in pregnancy, वी वाश की कीमत क्या है इन सबके बारे में .

जब भी आप अपनी skin पे कोई भी product का इस्तमाल करती है तो सबसे पहले हमें उस चीज के बारे में सही जानकारी होनी जरूरी है और जब बात हो अपने जननांगो की सफाई की तो उसके लिए तो अच्छे से जानना ही चाहिए क्युकी हमारे गुप्तांग हमारे शरीर का सबसे sensitive part होता है .
V Wash kya hai – वी वाश क्या है (what is v wash)
वी वाश (V Wash) महिलाओ के जननांग (योनी) को साफ करने के लिए बनाया गया एक product है जिनसे महिला के intimate area (योनी) का PH level संतुलित रहता है . जिसे टी ट्री आयल और सी बकथॉर्न ऑइल (Sea Buckthorn oil) के मिश्रण से बनाया जाता है और यह एक hygiene और सुरक्षित प्रोडक्ट है . यह liquid foam (प्रवाही) में होता है .
V Wash use in hindi- how to use V Wash step by step
वी वाश का इस्तमाल करना (v wash uses in hindi) बहुत ही आसन है यह liquid होता है इस लिए,
- सबसे पहले बोतल में से इनकी कुछ बुँदे अपनी हथेली में निकाले
- फिर उसमे थोडा सा पानी मिलाके अपने हाथो को rub करे
- अपनी योनी के आसपास बहार की और लगाये और कुछ देर के लिए हलके हाथो से मसाज करे
- फिर पानी से अच्छे से धोले .
- आप पोछने के लिए वी वाश वाइप्स (V Wash wipes in hindi) का भी इस्तमाल कर सकती है या कोई भी नर्म कपडे से पोछ ले . आप यह कम सुबह शाम नाहते समय भी कर सकती है .
बस आपको एक विशेष बात का ख्याल रखना है की V Wash liquid आपकी vagina के अन्दर के भाग में ना जाये.
वी वॉश का इस्तेमाल क्यों करना चाहए? – why use v wash?
किसी भी लड़की या महिला की योनी में एक लेयर होता है जो एसिडिक होता है और वह महिला के जननांगो को संक्रमण, खुजली जलन से बचाता है . अगर आप नाहते समय अपनी vagina (योनी) को साबुन से धोते है तो साबुन का pH level high (ज्यादा) होने की वजह से वह लेयर टूट जाता है . इस लिए योनी के आसपास का pH level संतुलित रखने के लिए V Wash use करना चाहिए . कोई भी महिला की vagina का ideal pH level 3.8 – 4.5 तक होना चाहिए जो वी वाश के इस्तमाल से maintain रहता है और यह लैक्टोबैसिली के विकास को बढ़ावा देता है और हानिकारक बैक्टीरिया को बढ़ने और संक्रमण को रोकता है।
वी वाश के फायदे – Benefits of v wash
v wash benefits in hindi – आपके मन यह सवाल जरुर होता होगा की जब मेरे पास साबुन (soap) या body wash है तो फिर में वी वाश का इस्तमाल क्यु करू right Is v wash safe?
महिलाओ को लगता है की जैसे बाकि के अंगो की सफाई करते है वैसे ही गुप्तांगो की भी सफाई करनी सही रहती है पर यह गलत है . पर क्यों ? तो आइये जानते है निचे दिए गए कारणों से .
बेहतर गुप्तांगो की स्वच्छता – Better Intimate Hygiene
गुप्तांगो की स्वच्छता न रखना न केवल आपके शारीरिक परंतु मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करेगा. इससे असामान्य योनि स्राव, जलन, सूखापन, अप्राकृतिक गंध, योनि में संक्रमण हो सकता है. अगर आप खराब गुप्तांगो की स्वच्छता के संकेतों को नजरअंदाज करते हैं, तो यह कुछ गंभीर हो सकता है, जैसे कि गर्भाशय ग्रीवा या डिम्बग्रंथि के कैंसर.
vagina को इंटिमेट वॉश से साफ करने से आपके योनी क्षेत्र में खुजली या सूखापन होने की संभावना कम हो जाती है. ये आपके प्रजनन स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
pH लेवल को संतुलित रखना – Maintains the pH Level
महिलाओ को pH maintain रखना खास जरूरी नहीं लगता है परंतु यह बहुत ही महत्वपूर्ण है .
V Wash vagina area के pH को संतुलित रखता है. महिला की vagina का ideal pH level 3.8 – 4.5 तक होना चाहिए . साबुन का pH level 8-10 होता है. इस लिए महिलाओ को अपनी योनी के आसपास खुजली, जलन, irritation, infection, बदबू आना जैसी समस्या होती है जो वी वाश का इस्तमाल करने से दूर हो सकती है .
इसके अलावा,
- महिलाओ के गुप्तांग की सफाय के लिए safe product है इस से आप पुरे दिन खुशबूदार और ताज़ा महेसुस करते है .
- मासिकधर्म में hygiene रखना बहुत जरूरी होता है ऐसे में V Wash fragrance के साथ hygiene भी रखता है .
- गर्भावस्था के दौरान होने वाले वाइट डिस्चार्ज को कम करता है और infection से बचाता है .
- महिलाओ की vagina (योनी) में होने वाली dryness को भी दूर करता है .
वी वाश के नुकशान – v wash side effects
वी वाश का उपयोग सिर्फ योनी के बहार के हिस्से को साफ करने के लिए किया जाता है .
वैसे normally वी वाश के कोई भी नुकशान सामने नहीं आये है पर हर महिला की skin अलग अलग होती है अगर किसी की skin sensitive है और उन्हें V Wash के इस्तमाल से कोई समस्या होती है तो doctors दिखा सकती है .
क्या वी वाश को प्रेगनेंसी में use करे? – v wash use in pregnancy in hindi
अगर आपके मन में भी यह सवाल है की kya pregnancy me v wash use karna chahiye (can we use v wash during pregnancy) तो जी हां आप वी वाश को प्रेगनेंसी में इस्तमाल कर सकते हो . इस से आपके vagina में हो रहे डिस्चार्ज के कारण हो रही खुजली, irritation से आपको राहत मिलेगी .
एक बार V Wash का use करने से पहले अपने doctor से राय जरुर ले .
वी वॉश की कीमत – v wash price in india
आम तौर पर मार्किट में कई तरह के इंटिमेट वॉश मिलते है पर यहाँ पर हम v wash price जानेगे .
- V Wash Plus Expert Intimate Hygiene, With Tea Tree Oil, – 100 ML – 180/-
- V Wash Plus Expert Intimate Hygiene, With Tea Tree Oil, – 200 ML – 299/-
घर पर कैसे बनाएं वी वॉश – How to make V wash at home in Hindi
आप घर पर भी V Wash को बना सकते है (V Wash at Home) .आइये जाने की कैसे ,
- एक कप पानी में 5-6 बूंदे टी-ट्री ऑयल (T-Tree Oil) की मिलाकर वजाइना को धोने से vagina साफ हो जाती है।
- आप एक कप पानी में कैमोमाइल तेल (Chamomile oil) कि एक बूंद मिलाकर vagina को साफ कर सकती हैं।
- योगर्ट (दही) में प्रोबायोटिक गुण होते हैं यह वजाइनल हाइजीन को बनाए रखता है। दही को वजाइना पर लगाएं और एक घंटे बाद धो लें जिससे वजाइना में बदबू भी नहीं आती है।
अगर आपको V Wash खरीदना है तो आप यहाँ से Buy कर सकते है .
तो यह थी संपूर्ण जानकारी की V Wash kya hai (what is v wash), V Wash use in hindi, वी वाश के फायदे (Benefits of v wash), वी वाश के नुकशान (v wash side effects), वी वॉश की कीमत (v wash price in india), how to use v wash, घर पर कैसे बनाएं वी वॉश (How to make V wash at home in Hindi) के बारे में .
उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल से V Wash kya hai और इसको कैसे इस्तमाल करे यह पता चल गया होगा.
यह पढ़े :
क्या होता है ओवुलेशन संपूर्ण जानकारी
क्या होते है समय से पहले पीरियड बंद होने का कारण और लक्षण जाने
पीरियड्स के फायदे | महिलाओ में 6 Period Benefits