1. Life Annuity with return of 100% of purchase price2. Joint life last survivor annuity with return of 100%
यह है वो 2 विकल्प
पहले विकल्प में कोई भी व्यक्ति या सिंगल पॉलिसी होल्डर जीवित रहने तक हर महीने 12,000 रुपये की पेंशन पाने का पात्र होता है. इस बीच अगर उसकी मौत हो जाती है तो प्रीमियम नॉमिनी को लौटा दिया जाता है
दुसरे विकल्प में पति-पत्नी कोई भी एक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. पति और पत्नी में से जो भी व्यक्ति लंबी अवधि तक जिंदा रहेगा उसे इस योजना की राशी मिलती रहेगी.
अब जान लीजिये 12,000 रुपये की पेंशन पाने के लिए कितना करना होगा निवेश
40 साल से बड़ा कोई भी व्यक्ति मिनिमम 12,000 रुपये प्रति वर्ष (एक हजार रुपये प्रति माह) की एन्यूटी बेनिफिट के साथ यह स्कीम खरीद सकता है.
LIC Calculator के हिसाब से 42 साल का व्यक्ति अगर 30 लाख रुपये की Annuity खरीदता है तो उसे हर महीने 12,388 रुपये की पेंशन मिलेगी.
इस तरह की स्कीम में निवेश कर के रिटायरमेंट के बाद कोई भी व्यक्ति हर महीने एक तय किया गया पेंशन पा सकता है.