बच्चा जब जन्म लेता है उनके साथ उनकी health से जुड़े कई सारे सवाल माता-पिता (parents) के मन में होते रहते है उनमे से एक सवाल होता है की नवजात शिशु में Blood Pressure कितंना होता है यानि की नवजात शिशु की BP कितनी होती है ?
हालांकि नवजात शिशु का बीपी बीपी मशीन से नहीं नाप सकते क्युकी बच्चे का हाथ एकदम नाजुक होता है इस लिए डॉक्टर्स कुछ लक्षणों या उनके अनुभव के आधार पर जान लेते है की नवजात शिशु का BP कितना है। इस लिए आप अपने शिशु का BP डॉक्टर्स से ही check करवाइये तो बहेतर रहेगा। इसके अलावा यहाँ पर आपको एक चार्ट दिया गया है जिसमे आप शिशु की उम्र के हिसाब से उनके blood pressure (BP) का नॉर्मल रेंज जान सकते हो।
ज्यादातर अक्सर जन्म लेने नवजात शिशु का ब्लडप्रेशर लो (low) हो जाता है। हलाकि इनके कई सारे कारण होते है। ज्यादातर प्री मेच्योर जन्मे बच्चो में लो बीपी की समस्या ज्यादा होती है। अगर घर में रहते नवजात शिशु का बीपी लो हो जाये तो उनको पहचानना मुश्किल होता है इस लिए नवजात शिशु में कई ऐसे लक्षण दीखते है जिनसे उनके लो बीपी की परख कर सकते हो। इसके लिए निचे दिए गए कुछ लक्षणों से आप यह पहचान सकती हैं कि आपके बच्चे में निम्न रक्तचाप की समस्या हो रही है।
- शिशु की धड़कन तेज होना
- शिशु का जोर जोर से सांस लेना
- शिशु के हाथ पैर नरम होके ठंडे पड जाना
- शिशु की त्वचा का रंग फीका पड जाना
- शिशु को बहुत कम या बिलकुल पेशाब ना होना
- बच्चे का प्री मेच्योर पेदा होना (समय से पहले पैदा होना)
- कई बार डिलीवरी के पहले या बाद में ज्यादा खून बहने के कारण भी बच्चे में लो बीपी समस्या हो जाती है।
- डिलीवरी के समय माँ को दी गयी दवाइयों के कारण भी नवजात शिशु में लो बीपी हो सकता है।
- गर्भ के अंदर सही पोषण के अभाव (खून की कमी) से भी शिशु में लो बीपी हो सकता है।
- डिलीवरी के बाद तरल पदार्थ के ज्यादा बह जाने से भी यह समस्या हो सकती है।
- जन्म के बाद नवजात शिशु को बहार का वातावरण अनुकूल ना आने की वजह से भी यह समस्या हो सकती है।
- कई बार कमजोर बच्चे पैदा होते है जिनके कारण भी उनको लो बीपी की समस्या होती है।