गर्भावस्था का समय हर एक महिला के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्युकी गर्भावस्था के बाद एक औरत नवजात शिशु को जन्म देती है और खुद माँ के रूप में जन्म लेती है। पर हर महिला को ये चिंता सताती है की उनको प्रेगनेंसी के दौरान क्या क्या काम करना चाहिए? या प्रेगनेंसी के दौरान क्या करना चाहिए?
गर्भावस्था में महिला के शरीर का वजन काफी मात्रा में बढ़ता है ऐसे में महिला को अपने शरीर का संतुलन बनाए रखना पड़ता है क्युकी कोई भी जोखम भरा कदम माँ और बच्चे को हानि पंहुचा सकता है। गर्भावस्था में पेट में बच्चा होता है इस लिए भी महिलाओ को काम करने में दिक्कत आती है पर आपको active रहना भी बहुत ही जरूरी होता है क्युकी अगर आप बिलकुल भी काम नहीं करेंगे शरीर में स्फूर्ति संतुलन नहीं रहेगा।
गर्भावस्था के दौरान आप हर एक काम न करे तो ही आपके लिए बहेतर है मतलब की प्रेगनेंसी के दौरान कुछ काम बिक्लुल भी ना करे। जैसे आप प्रेगनेंसी के पहले जो भी काम करती थी और जिस तरह से करती थी उसमे बदलाव जरूर लाने पड़ेगे। कई सारे ऐसे काम जो आप गर्भवस्था में नहीं करे तो ही अच्छा रहेगा।
पर आज हम इस आर्टिकल में प्रेगनेंसी के दौरान क्या क्या काम करना चाहिए उसके बारे में जानेगे।
प्रेगनेंसी के दौरान क्या क्या काम करना चाहिए
- प्रेगनेंसी के दौरान आप खाना बनाने का काम कर सकती है पर आपको ज्यादा देर तक खड़े नहीं रहना है आप सब्जिया या फ्रूट्स को साफ कर सकती है और काट सकती है। हो सके तो ये काम आप बैठकर करिये।
- आप घर की साफ सफाई कर सकती है यानि की झाड़ू-पोछा। इस के लिए आप बैठ के पोछा मारने की बजाये mop का इस्तमाल कर सकती है। और हैंडल वाला ब्रश से घर के कोने की सफाई कर सकती है पर याद रहे ज्यादा भारी सामान न उठाये।
- आप बाथरूम की भी सफाई कर सकती है पर आप हो सके तो natural cleanser का इस्तमाल करे chemical products को avoid करे प्रेगनेंसी के दौरान।
- आप बरतन को भी साफ कर सकते हो पर आपको 15-20 मिनट से ज्यादा खड़ा नहीं रहना है क्युकी आपका शरीर का वजन और पेट बढ़ा हुआ होता है इस लिए बच्चा निचे आने की संभावना रहती है।
- आप चलते चलते होने वाले सारे काम कर सकते तो जैसे की घर की चीजों को ठीक करना शीशे की सफाई ये सब कर सकते हो पर सावधानी के साथ आपको हर काम करना पड़ेगा।
- आप अपने आने वाले new born baby के लिए कुछ बुनाई करके कपडे तैयार कर सकती है ये काम आपको बैठकर ही करना होता है इस लिए आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी।