Shampoo Se Pregnancy Test – क्या आप जानती है की आप अपनी प्रेगनेंसी बिना प्रेगनेंसी टेस्ट किट को use करके भी कर सकती है। ऐसे कई घरेलु उपाय है जिनसे आप अपनी प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकती है उसमे से एक है शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट (shampoo pregnancy test).
कोई भी महिला पीरियड मिस करने के बाद और प्रेगनेंसी प्लान करती है तब सबसे पहले pregnancy test ही करती है। बाजार में कई सारी brands की pregnancy test kit मिल जाती है जो आपको accurate result बताती है। लेकिन अगर आप बिना कोई खर्च अपनी गर्भावस्था की जाँच करना चाहते है तो आपके लिए घरेलु नुश्खे बहुत काम आ सकते है। जिसमे नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट, शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट, नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट, कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट को आप कर सकते हो।
कोई भी महिला shampoo pregnancy test को अपने ओवुलेशन के बाद प्रेगनेंसी के लक्षण दिखाई दे तब या तो पीरियड मिस होने के बाद कर सकती है। आपको इस आर्टिकल में शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते है इसकी संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
सबसे पहले यह जान लेते है की,
शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट क्या है ? – What is shampoo pregnancy test?
शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट (shampoo pregnancy test) प्रेगनेंसी की जाँच करने का आसान सा घरेलु उपाय है। जिनसे महिलाये आसानी से अपना प्रेगनेंसी टेस्ट घर पर ही कर सकती है। महिला का पीरियड मिस हो गया हो और उन्हें डॉक्टर से पास जाकर चेकअप नहीं करवाना होता वो महिलाये घर पर ही शैम्पू का उपयोग करके अपनी गर्भावस्था की जाँच कर सकती है।
शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें । शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं
अब तक जान चुके है की प्रेगनेंसी की जाँच करने के लिए शैंपू से टेस्ट किया जात्ता है। अब आप जानेगे की शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे और इसे करने का सही तरीका क्या है।
आवश्यक चीजे :
- १ कांच का बाउल
- २-3 बुँदे शैंपू
- थोड़ा पानी
- सुबह का पेशाब (यूरीन)
विधि :
- सबसे पहले एक कांच के बाउल या गिलास में थोड़ा सा पानी ले
- उसमे शैंपू की 2-३ बूंदे डाले
- अब इसमें सुबह की पेशाब (यूरिन) डाले
- इस गिलास को बिलकुल भी हीलाना नहीं है
- अब इसे रासायनिक प्रक्रिया के लिए छोड़ दे और परिणाम का इंतजार करे
शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे काम करता है ?
हमने यह तो जान लिया की शैंपू प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते है कोनसी प्रक्रिया है। अब हम जानेगे की शैंपू प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे काम करता है।
pregnancy (गर्भावस्था) के शुरूआती चरण में महिला के यूरीन में HCG (ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन) हॉर्मोन का उत्पादन होता है। पेशाब और शैंपू की प्रतिक्रिया से यह पता होता है की महिला के यूरिन में HCG हॉर्मोन है या नहीं। अगर पेशाब (यूरिन) में HCG पाया जाता है तो आप प्रेग्नेंट है ऐसा माना जाता है।
कोई भी प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको सुबह के यूरिन का ही उपयोग करना है। क्युकी सुबह के यूरिन में HCG और यूरिक एसिड की मात्रा सबसे ज्यादा होती है और तभी आपको एक्यूरेट और सही रिजल्ट मिलने की संभावना ज्यादा होती है।
जब भी कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उनके ओवुलेशन के बाद और गर्भ ठहरने के बाद उनके ब्लड में और युरीन में HCG हॉर्मोन बनने लगता है। इसी लिए हम यूरिन टेस्ट करते है। यह HCG hormone अन्य पदार्थो के साथ chemical reaction करता है। इसी तरह शैंपू प्रेगनेंसी टेस्ट भी HCG के साथ केमिकल रिएक्शन पर ही काम करता है। इसके अलावा बाजार में मिलने वाली कोई भी ब्रांड की प्रेगनेंसी टेस्ट किट भी इसी सिद्धांत पर काम करती है। अगर आपका यूरिन और शैंपू के बिच में केमिकल रिएक्शन होता है तो आपका टेस्ट पॉजिटिव है ऐसा माना जाता है।
शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए – When should I take a Shampoo pregnancy test
शैंपू प्रेगनेंसी टेस्ट आपको अपने पीरियड मिस होने के 1 हप्ते के बाद करना चाहिए या तो अगर आपको पीरियड मिस होने के बाद गर्भावस्था के लक्षण दिखाई दे तब भी आप कर सकते हो। पीरियड मिस होने के 1 हप्ते के बाद आपके शरीर में HCG हॉर्मोन बनने लगता है जो आपके ब्लड में और यूरिन में मौजूद रहता है और आप ब्लड टेस्ट और यूरिन टेस्ट से अपनी प्रेगनेंसी की जाँच कर सकते हो।
Shampoo se pregnancy test के रिजल्ट को कैसे समझें?
आप ने ऊपर जान लिया की shampoo se pregnancy test कैसे करते है अब इनके रिजल्ट को कैसे समजे यह भी जान लेते है।
पॉजिटिव शैंपू प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट – जब आप शैंपू वाले पानी के गिलास में यूरिन डालते है और वह मिश्रण झागदार बन जाए तो रिजल्ट पॉजिटिव होता है ऐसा माना जाता है।
नेगेटिव शैंपू प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट – जब आप शैंपू वाले पानी के गिलास में यूरिन को डालते हो और कोई भी केमिकल रिएक्शन ना हो तो रिजल्ट नेगेटिव है ऐसा माना जाता है।
शैम्पू प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट कितना सही होता है?
शैम्पू से प्रेगनेंसी टेस्ट के सही रिजल्ट का अभी तक कोई प्रमाण नहीं है और नहीं कोई वैज्ञानिक दावा है। Shampoo pregnancy test कोई कोई महिलाओ को सही रिजल्ट दिखता है तो कोई कोई महिलाओ को गलत रिजल्ट दिखता है। यानि की इसका रेशियो आप 50% मान सकते हो।
यह एक सस्ता और घर पर होने वाला आसान सा टेस्ट है और इसका कोई नुकशान भी नहीं है इसी लिए आज भी बहुत से देशो में इस टेस्ट को किया जाता है। हलाकि आपको 100% सही रिजल्ट पाने के लिए बाजार में से टेस्ट किट को खरीद कर ही टेस्ट करना लाभदायक होता है। डॉक्टर के पास जाकर अपनी प्रेगनेंसी की पुष्टि करनी करनी होगी।
शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय रखे यह सावधानियां
Shampoo se pregnancy test in hindi – आपको घर पर shampoo se pregnancy test करते समय कुछ सावधानिया बरतनी जिनसे आपको सही रिजल्ट मिल सके।
- आप यह टेस्ट करने के लिए सिर्फ कांच के बर्तन का ही इस्तमाल करे क्युकी कांच का बर्तन किसी भी अन्य पदार्थ के साथ केमिकल रिएक्शन नहीं करता है।
- जो भी कांच का बर्तन आप use कर रहे हो वह साफ सुतरा और सुका हुआ हो।
- शैम्पू से प्रेगनेंसी टेस्ट हमेशा सुबह के यूरिन (पेशाब) से करे क्युकी सुबह के यूरिन में HCG की मात्रा ज्यादा होती है। इस लिए आपका रिजल्ट accurate रहता है।
- शैम्पू और पानी वाले गिलास में यूरिन डालने के बाद उन्हें रिएक्शन होने में थोड़ा समय लगता है तो केमिकल रिएक्शन का इंतज़ार करे और गिलास को बिलकुल भी ना हिलाये।
शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट का उपयोग क्यों करे
अगर आप बहार से किट खरीदकर टेस्ट करने में सक्षम है तो आप बाजारू किट से टेस्ट कर सकते है। लेकिन कोई महिलाये उलटी या मतली जैसी समस्या से जुज रही है और वो बिना किट के घर पर ही टेस्ट करना चाहती है तो वो शैम्पू से प्रेगनेंसी टेस्ट को जरूर कर सकती है।
याद रहे की घर पर होने वाले शैंपू, नमक, नींबू, चीनी और टूथपेस्ट के प्रेगनेंसी टेस्ट में आपको 50% से 60% तक की एक्यूरेसी मिलती है। इसी लिए आप जबभी घरेलु तरीके से प्रेगनेंसी टेस्ट करे तो आपको 100% परिणाम के लिए बाजार में मिलने वाली प्रेगनेंसी टेस्ट किट से एक बार जरूर कन्फर्म करना चाहिए।
शैम्पू से प्रेगनेंसी टेस्ट कब करे
कोई भी प्रेगनेंसी टेस्ट की जाँच और उनका परिणाम महिला के शरीर में मौजूद HCG हॉर्मोन की मात्रा और स्तर पर निर्भर करती है। इसी लिए महिलाओ को प्रेगनेंसी टेस्ट उनके ओवुलेशन के 10 बाद या तो उनके पीरियड मिस होने के बाद करनी चाहिए। शुरूआती समय में उनके शरीर में HCG का स्तर बहुत ही कम होता है। इसीलिए हो सके तो आपको अपने पीरियड मिस होने के 1 week के बाद यह टेस्ट करना चाहिए ताकि आपको और accurate और सही परिणाम मिल सके।
डॉक्टर से संपर्क कब करें?
जब आप अपना शैम्पू से प्रेगनेंसी टेस्ट करते है और वह negative आता है लेकिन फिर भी आपको संदेह है की आप प्रेग्नेंट है तो आपको एक बार डॉक्टर से जरूर जाँच करवा लेनी चाहिए। इस बात में बिलकुल भी लापरवाही माहि करनी चाहिए। इसके अलावा आपको निचे दिए गए लक्षण दिखाई दे रहे है तो भी आपको एक बार डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- उलटी होना
- बेचैनी होना
- ज्यादा नींद आना
- मितली होना
- जी मचलाना
- मॉर्निंग सिकनेस होना
- थकन होना
- खाने की इच्छा में बदलाव होना
- बार बार पेशाब आना
- ब्लड प्रेशर कम हो जाना
- ब्रेस्ट में सूजन या भारीपन आ जाना
- गंध में बदलाव होना
- अजीब सी चीजे खाने का मन होना
तो आज आपने इस आर्टिकल में जाना की शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें (Shampoo pregnancy test) और Shampoo se pregnancy test kaise kare . उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल से बहुत अच्छी जानकारी मिली होगी और आप अपनी pregnancy journey को खूबसूरत बना पायेगे।
यह भी पढ़े :
कॉपर टी कब निकालना चाहिए जाने सही समय
Top 13 पतले होने के घरेलू नुस्खे
13 early signs of pregnancy – Pregnancy Symptoms
FAQs :
पॉजिटिव शैंपू प्रेगनेंसी टेस्ट कैसा दिखता है?
जब आप शैंपू वाले पानी के गिलास में यूरिन डालते है और वह मिश्रण झागदार बन जाए तो रिजल्ट पॉजिटिव होता है ऐसा माना जाता है।
घरेलू नुस्खे से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें?
शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट करें इसके लिए इसके लिए,
सबसे पहले एक कांच के बाउल या गिलास में थोड़ा सा पानी ले
उसमे शैंपू की 2-३ बूंदे डाले
अब इसमें सुबह की पेशाब (यूरिन) डाले
इस गिलास को बिलकुल भी हीलाना नहीं है
अब इसे रासायनिक प्रक्रिया के लिए छोड़ दे और परिणाम का इंतजार करे
मैं शैंपू से घर पर अपनी गर्भावस्था का परीक्षण कैसे कर सकती हूं?
सबसे पहले एक कांच के बाउल या गिलास में थोड़ा सा पानी ले
उसमे शैंपू की 2-३ बूंदे डाले
अब इसमें सुबह की पेशाब (यूरिन) डाले
इस गिलास को बिलकुल भी हीलाना नहीं है
अब इसे रासायनिक प्रक्रिया के लिए छोड़ दे और परिणाम का इंतजार करे