नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे | Namak se pregnancy test

Namak se pregnancy testPregnancy की जाँच करने के लिए ज्यादातर महिलाये pregnancy test kit से pregnancy test करना पसंद करती है। पर आज के इस आर्टिकल में आपको घर पर नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे यानि की नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें (Salt pregnancy test in hindi) घर पर के तरीके के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए हर बार घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट किट मौजूद हो ऐसा हो नहीं सकता है। इस लिए महिलाये अपने घर (kitchen) में रखी हुई कुछ चीजो से आसानी से अपनी प्रेगनेंसी का पता लगा सकती है।

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे  | Namak se pregnancy test

बार बार प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए महिलाओ को हर बार प्रेगनेंसी टेस्ट किट खरीदने में खर्च आता है। महिलाये सोचती है की ghar par pregnancy test kaise kare? इस लिए ऐसे बहुत सारे टेस्ट के पदार्थ है जिनसे आप आसानी से अपना pregnancy test कर सकती है।

जिसमे नमक, टूथपेस्ट, निम्बू, बेकिंग सोडा जैसे पदार्थ शामिल है। तो इस आर्टिकल में आप जानेगे की घर पर नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे, पीरियड मिस होने के कितने दिन बाद टेस्ट करे, कितना समय लगता है इस टेस्ट का result आने में, क्या यह टेस्ट का result 100% सही होता है in सबके बारे में।

तो सबसे पहले यह जान लेते है की,

Table Of Contents hide

Home pregnancy test kya hota hai?

होम प्रेगनेंसी टेस्ट गर्भावस्था की जाँच करने का एक non-medical तरीका होता है जिनसे महिलाये बिना प्रेगनेंसी किट use करे घर पर ही अपनी प्रेगनेंसी का पता लग सकती है।

आप घर पर नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट, नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट, चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट, शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट आसानी से कर सकती है। ये सभी टेस्ट महिला के यूरिन में रहे HCG Hormones की मात्रा अनुसार परिणाम दिखाते है।

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट | Namak se pregnancy test

घर पर नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट (Salt pregnancy test) करना एक सस्ता और आसान तरीका है। यह एक नॉन मेडिकल तरीका है। यह टेस्ट भी प्रेगनेंसी टेस्ट किट की तरह ही महिला के यूरिन में रहे HCG (ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन – human chorionic gonadotropin) की मदद से होता है।

जब नमक यूरिन से मिलता है तो वो डायरेक्ट रिएक्ट करता है जिनकी वजह से परिणाम मिलता है. फिर भी परिणाम मिलने के बाद doctor से एक बार परामर्श करना जरूरी होता है।

नमक प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय क्या होता है

सभी टेस्ट में यूरिन में रहे HCG की मात्रा से प्रेगनेंसी की जाँच होती है। गर्भधारण होने के बाद महिला के शरीर में एचसीजी की मात्रा बढती जाती है।

महिलाये यह टेस्ट को उनके पीरियड मिस होने के बाद या पीरियड मिस होने से पहले भी कर सकती है। इसके लिए आपको जितना हो सके इतना यह टेस्ट सुबह के समय में करना चाहिए क्युकी उस वक्त यूरिन में HCG की मात्रा ज्यादा होती है। जिससे सचोट परिणाम मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

नमक प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए किन चीजो की जरुरत होती है

नमक प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए निचे दी गयी कुछ निम्न चीजे होनी चाहिए।

  • 1 चम्मच नमक
  • यूरिन को collect करने के लिए प्लास्टिक बाउल
  • यूरिन और नमक को मिलाने के लिए एक बाउल

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे? Salt pregnancy test in hindi

नमक द्वारा प्रेगनेंसी टेस्ट को निचे दीये गए तरीके से किया जा सकता है।

  • सबसे पहले एक साफ बाउल या कप में एक चम्मच नमक ले
  • दुसरे कप में सुबह के अपने यूरिन का सैंपल ले
  • अब 2 चम्मच यूरिन को 1 चम्मच नमक वाले बाउल में डाले
  • अब यूरिन और नमक के रिएक्शन होने का wait करिए
  • प्रेगनेंसी होने पर यूरिन में मौजूद HCG Hormone का नमक के साथ मिलकर झाग बन जाता है
  • प्रेगनेंसी नहीं होने पर नमक के साथ कोई प्रक्रिया नहीं होती

नमक प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे काम करता है – नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका

नमक से टेस्ट का कोई वैज्ञानिक तारण नहीं है पर मान्यताओ के अनुसार सुबह के पहले यूरिन में प्रेगनेंसी के बाद HCG का प्रमाण ज्यादा होता है और यूरिन में एसिड भी मौजूद होता है। जहा पर नमक एक सोडियम और क्लोराइड का combination होता है।

जब आप नमक से टेस्ट करते समय नमक और यूरिन को मिलाते हो तो उन दोनों के साथ chemical reaction होता है। जिसके बाद कुछ समय में यूरिन के रंग में कुछ बदलाब हो सकते है जिसकी वजह से हमें प्रेगनेंसी के result का पता लगता है।

क्या नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट सही है ?

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट किया जाता है की भी नहीं ऐसा कोई वैज्ञानिक डेटा उपलब्ध नहीं है। अभी तक ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है जसमे बताया गया हो की गर्भवती होने पर नमक और यूरिन के साथ किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया होती है या नहीं।

नमक प्रेगनेंसी टेस्ट के पीछे का सिद्धांत

दरहसल प्रेगनेंसी टेस्ट में HCG Hormones के स्तर का पता लगाया जाता है। प्रेगनेंसी के शुरूआती दिनों में यह hormone release होता है और 1st trimester यानि की पहली तिमासी तक इनका स्तर बना रहता है। यह हॉर्मोन यूरिन में मौजूद होता है। जब यूरिन में HCG की मात्रा मौजूद होती है तब प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आता है और जब HCG मौजूद नहीं होता तब प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आता है।

नमक प्रेगनेंसी टेस्ट के result को कैसे समजे – How to read the results

कोई भी निश्चित रूप कह नहीं सकता की नमक प्रेगनेंसी टेस्ट positive है या negative . यहाँ पर मेने positive test result और negative test result के बारे में बताने की कोशिश की है जिनसे आप result को समज सकते हो।

  • नेगेटिव नमक प्रेगनेंसी टेस्ट

अगर यूरिन के रंग में कोई बदलाव नहीं होता है तो आप मान सकते हो की यह टेस्ट नेगेटिव है और आपके पास एक नमक वाला यूरिन का कप है।

  • पोजिटिव नमक प्रेगनेंसी टेस्ट

अगर यूरिन का रंग बदलके दुधिया जैसा, झागदार हो जाये और यूरिन milky और cheesy हो जाये तो हो सकता है महिला pregnant हो. क्युकी नमक यूरिन में रहे HCG (human chorionic gonadotropin) के साथ react करता है. तब यह result आता है।

यह results आने में कूछ मिनट से लेकर कुछ घंटे तक का wait भी करना पड सकता है।

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट का परिणाम कितना सही होता है?

नमक प्रेग्नेंसी टेस्ट को एक मजेदार प्रयोग के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है। इसका कोई चिकित्सा समर्थन, वैज्ञानिक आधार या चिकित्सक पुरावा नहीं है।

जैसे गर्भावस्था की जाँच करने के लिए बाकी के घरेलु उपचार है जैसे की, टूथपेस्ट, चीनी, नींबू, बेकिंग सोडा वैसे ही यह तरीका भी घरेलु है। इस लिए जरूरी नही है की नमक टेस्ट पर समूर्ण विश्वास करे और यह संपूर्ण विश्वसनीय हो।

अगर आपको ऊपर दिए गए positive result के symptoms दीखते है तो आप अपनी पुष्टि के लिए एक बार medical test से जाँच जरुर कर ले।

आप doctor से संपर्क कब करे

अगर आपके पीरियड मिस हो चुके है और आपको निचे दिए गए प्रेगनेंसी के शुरूआती लक्षण दिखाई दे रहे है और आपको लगता है की शायद आप प्रेग्नेंट हो सकती है तो आप अपने doctor से जाँच करवाए फिर चाहे result जो भी आया हो।

1. पीरियड का मिस होना
2. हल्का सा रक्तस्त्राव होना
3. मॉर्निंग सिकनेस होना
4. मूड स्विंग होना
5. थकान महसूस करना
6. उलटी होना
7. शरीर का तापमान बढ़ जाना
8. स्तन और निप्पल में दर्द होना
9. बार बार पेशाब आना
10. गंध में बदलाव
11. खाने की इच्छा ने बदलाव
12. पाचन और कब्ज की समस्या

तो यह थी जानकारी की नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे (salt pregnancy test) के बारे में।

उम्मीद है की आपको यह जानकरी आपके प्रेगनेंसी टेस्ट करने में मददरूप होगी।

FAQs:

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए?

महिलाये यह टेस्ट को उनके पीरियड मिस होने के बाद या पीरियड मिस होने से पहले भी कर सकती है। इसके लिए आपको जितना हो सके इतना यह टेस्ट सुबह के समय में करना चाहिए क्युकी उस वक्त यूरिन में HCG की मात्रा ज्यादा होती है। जिससे सचोट परिणाम मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

घरेलू नुक्से से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें?

नमक द्वारा प्रेगनेंसी टेस्ट को निचे दीये गए तरीके से किया जा सकता है।
सबसे पहले एक साफ बाउल या कप में एक चम्मच नमक ले
दुसरे कप में सुबह के अपने यूरिन का सैंपल ले
अब 2 चम्मच यूरिन को 1 चम्मच नमक वाले बाउल में डाले
अब यूरिन और नमक के रिएक्शन होने का wait करिए

गर्भ ठहरने के शुरुआती लक्षण क्या है?

1. पीरियड का मिस होना
2. हल्का सा रक्तस्त्राव होना
3. मॉर्निंग सिकनेस होना
4. मूड स्विंग होना
5. थकान महसूस करना
6. उलटी होना
7. शरीर का तापमान बढ़ जाना
8. स्तन और निप्पल में दर्द होना
9. बार बार पेशाब आना
10. गंध में बदलाव
11. खाने की इच्छा ने बदलाव
12. पाचन और कब्ज की समस्या

यह भी पढ़े:

ऐसे करे IVF के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट

नार्मल डिलीवरी कैसे होती है संपूर्ण जानकारी

गोद भराई क्या है सम्पूर्ण जानकरी

इन 13 उपायों से पाएं अनचाही प्रेगनेंसी से छुटकारा

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock