अगर गर्भनिरोधक साधनों की बात करे तो कॉपर टी सबसे आसान और सस्ता तरीका है। कॉपर टी लगवाने के बाद कॉपर टी निकालने का आसान तरीका जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
सबसे पहले तो यह जान लेते है की,
कॉपर टी क्या है ?
copper t एक गर्भनिरोधक साधन है जिसका उपयोग महिला के लिए किया जाता है। इस महिला की शादी हो गए हो और बच्चे की मां हो उसके लिए कॉपर टी का इस्तेमाल ज्यादा होता है। क्योंकि कॉपर टी का इस्तेमाल करके अनचाहे गर्भ को रोक सकते हैं। कॉपर टी एक छोटा सा उपकरण होता है जो तांबा और प्लास्टिक से बना होता है। जिसको महिला के गर्भाशय में लगाया जाता है जिससे महिला अनचाहे गर्भ को रोक सकती है और महिला जब भी चाहे तब उस कॉपर टी को निकाल के गर्भधारण कर सकती है।
कॉपर टी कैसे काम करती है
टी के आकार में बने इस उपकरण के चारों ओर लिपटा कॉपर गर्भाशय को प्रभावित करता है और जिससे आप गर्भधारण नहीं कर पाती हैं। इस उपकरण का कॉपर गर्भाशय ग्रीवा और गर्भाशय के अन्य तरल के साथ मिलकर उसमें कॉपर यानि तांबे की मात्रा को बढ़ा देता है।
copper t अधिक मात्रा के कारण यह द्रव शुक्राणुनाशक के रूप में काम करता है। जिससे गर्भाशय में पहुंचने वाले शुक्राणु इसके संपर्क में आने के बाद नष्ट हो जाते हैं। शुक्राणुओं के नष्ट होने से महिलाओं में ओवुलेशन के वक्त बनने वाला अंडा निषेचित नहीं हो पाता है और इससे महिला pregnant नहीं हो पाती है।
कॉपर टी लगाने के बाद क्या होता है
कॉपर टी लगवाने के बाद आपको कुछ इस तरह के लक्षण दिखाई दे सकते है।
- कुछ दिनों तक पेडू में दर्द
- कुछ दिनों तक हलकी सी ब्लीडिंग
- बहुत सी महिलाओ में कमर दर्द
- बहुत सी महिलाओ में ऐंठन
- अगर कॉपर टी सूट नहीं होती है तो यौन संक्रमण
- मूड स्विंग (mood swing)
- सफ़ेद पानी (white discharge)
कॉपर टी (Copper t) लगाने के बाद रखें ध्यान
- कुछ दिनों तक पेट में हल्का दर्द या ब्लीडिंग होना सामान्य है। यह किसी बीमारी का लक्षण नहीं है। थोड़े दिनों में यह ठीक हो जाता है। अगर समस्या अधिक हो, तो तुरंत डॉक्टर से consult करे। महिलाएं copper t का धागा अपने गुप्तांग में महसूस कर सकती है। इसे हर पिरियड के बाद चेक करना चाहिए, ताकि पता चल सके कि कॉपर टी अपनी सही जगह पर है या नहीं । यदि धागा न मिले तो डॉक्टर से जाँच करवाए।
- कॉपर टी लगवाने के बाद जब पहला period आता है उसके बाद आप self examination करके कॉपर टी के धागे को check करे की वह सही जगह पर है की नहीं क्युकी कॉपर टी लगवाने के बाद पीरियड आने पर इसकी निकने की संभावना ज्यादा होती है।
- कॉपर टी लगवाने के बाद प्रेगनेंसी हो सकती है। अगर कॉपर टी लगाने के बाद पिरियड मिस हो जाए तो यह न समझें कि आपने कॉपर टी लगाई है तो आप प्रेग्नेंट नहीं हो सकते, आप pregnant हो सकते हैं। इसलिए ऐसी समस्या आने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
कॉपर टी निकालने का आसान तरीका
कॉपर टी को आसानी से और साधारण तरीके से निकला जाता है। लेकिन इसके लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेनी होती है आप इन्हे घर पर निकालने की कोशिश ना करे। कॉपर टी के निचले हिस्से पर एक धागा होता है, जिसको बाहर की ओर खिंचने से कॉपर टी आसानी से बाहर निकल आता है या तो डॉक्टर फोरसेप (Forceps/ छोटा सा चिमटा) से इसको बाहर निकाल देते हैं।
कई बार कोई कोई महिलाओ को कॉपर टी निकालने में हल्का सा दर्द और ब्लीडिंग होता है लेकिन यह बिलकुल सामान्य होता है और थोड़ी देर में ठीक हो जाता है। कॉपर टी को निकालने के बाद तुरंत रक्तस्त्राव होना आम बात है और यह माहवारी के रक्तस्त्राव जैसा नहीं होता है।
कॉपर टी निकालने के बाद आपका शरीर एक महीने के अंदर ही ३०% गर्भधारण करने के लिए तैयार हो जाता है। यानि की कॉपर टी निकाल ने के बाद आपकी एक महीने के अंदर ही गर्भधारण करने की संभावना ३०% बढ़ जाती है।
अगर आपकी कॉपर टी की अवधि खत्म हो चुकी है तो आप डॉक्टर से अपनी कॉपर टी निकालके नयी कॉपर टी लगवा सकते हो।
कॉपर टी से नुकसान
कॉपर टी लगवाने के फायदों के साथ साथ कुछ उसके नुकसान भी होते है जो कुछ इस तरह के है।
1. रक्तस्त्राव होना
कॉपर टी लगवाने के बाद काफी सारी महिलाओं को बार-बार खून आने की समस्या का सामना करना पड़ता है और काफी महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पेडू के निचले हिस्से में दर्द होता है जो की यह समस्या समय रहते ठीक हो जाती है।
2. कॉपर टी का अपनेआप बहार आ जाना
कई महिलाओं में कॉपर टी लगवाने के बाद अपने आप बाहर निकल जाती है। ऐसा भाग्य से ही किसी महिला को होता है जो महिलाएं बच्चे को जन्म देने के बाद तुरंत ही कॉपर टी लगवा दी है या फिर जिस महिला ने कभी प्रेगनेंसी कंसीव ना की हो उस महिला में ज्यादातर यह समस्या होती है।
3. संक्रमण होना
कॉपर टी लगवाने से कई सारी महिलाओं को इंफेक्शन हो जाता है जिससे उसको रेसिस हो जाते हैं या योनि के अंदर के हिस्से में खुजली होने लगती है। तब उसके पास कॉपर टी निकलवाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होता है और उसको कोई और गर्भनिरोधक साधन को चुनना पड़ता है।
4. गर्भाशय में समस्या होना
कई महिलाओ को कॉपर टी लगाने के बाद गर्भाशय में कभी-कभी चोट लग जाती है जिसके कारण उसको को तुरंत ही कॉपर टी को निकाल देना चाहिए क्योंकि गर्भाशय में चोट लगने की वजह से आपको काफी समस्या आ सकती है।
5. यौनसंक्रमण का खतरा
कॉपर टी लगाने के बाद महिलाओं में यौन संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है इसलिए महिला को कॉपर टी लगवाने के बाद यौन संक्रमण से बचने का उपाय ढूँढना पड़ता है।
कॉपर टी किसे नहीं लगवानी चाहिए?
- जो प्रेग्नेंट हो
- जिसमें गर्भाशय में रोग हो
- पेल्विस में सूजन हो
- periods में दर्द होता हो
- खून की कमी हो
- एक्टोपिक प्रेगनेंसी हुई हो आदि।
- योनि से आसामान्य खून जाता हो
- एसटीडी हो
तो यह थी जानकारी कॉपर टी क्या है (copper t) और कॉपर टी निकालने का आसान तरीका कोन सा है और कॉपर टी कैसे काम करती है के बारे में। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल से सही जानकारी मिली होगी।
यह भी पढ़े :
कॉपर टी लगवाने के बाद कितने दिन ब्लीडिंग होती है
5 पीरियड बंद होने के लक्षण और कारण
प्रेगनेंसी में सुबह नाश्ते में क्या खाना चाहिए
FAQs :
कॉपर टी निकालने का क्या तरीका है?
कॉपर टी को आसानी से और साधारण तरीके से निकला जाता है। लेकिन इसके लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेनी होती है आप इन्हे घर पर निकालने की कोशिश ना करे। कॉपर टी के निचले हिस्से पर एक धागा होता है, जिसको बाहर की ओर खिंचने से कॉपर टी आसानी से बाहर निकल आता है या तो डॉक्टर फोरसेप (Forceps/ छोटा सा चिमटा) से इसको बाहर निकाल देते हैं।
कॉपर आईयूडी निकालने के बाद गर्भवती होने में कितना समय लगता है?
कॉपर टी निकालने के बाद आपका शरीर एक महीने के अंदर ही ३०% गर्भधारण करने के लिए तैयार हो जाता है। यानि की कॉपर टी निकाल ने के बाद आपकी एक महीने के अंदर ही गर्भधारण करने की संभावना ३०% बढ़ जाती है।
कॉपर टी निकालने में दर्द होता है क्या?
कई बार कोई कोई महिलाओ को कॉपर टी निकालने में हल्का सा दर्द और ब्लीडिंग होता है लेकिन यह बिलकुल सामान्य होता है और थोड़ी देर में ठीक हो जाता है। कॉपर टी को निकालने के बाद तुरंत रक्तस्त्राव होना आम बात है और यह माहवारी के रक्तस्त्राव जैसा नहीं होता है।