ICSI Treatment In Hindi – जानिए आईसीएसआई क्या है?

ICSI Treatment Kya Hai? (ICSI Treatment in hindi) तो ज्यादातर लोग इस प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते होते है। आपको बता दे की ICSI treatment निसंतान दंपतियों के लिए एक वरदान रूप प्रक्रिया है। जिनसे वह संतान सुख को प्राप्त कर सकते है।

ICSI Treatment Full Form – ICSI Treatment In Hindi

ICSI का फुलफॉर्म है – इंट्रासाइटोप्लास्मिक शुक्राणु इंजेक्शन

ICSI Treatment In Hindi - जानिए आईसीएसआई क्या है

ICSI Treatment कब किया जाता है?

जब पुरुषो के अंदर बांझपन होता है यानि की उनके शुक्राणु की quality और speed कम होती है तब यह treatment को किया जाता है।

पुरुषो के sperm की quality ख़राब होने के कारण जब गर्भधारण (pregnancy) में बाधा आती है तो आईसीएसआई treatment के द्वारा पुरुषो के शुक्राणु में से सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले sperm को collect करके बाद में उनको अंडे के साथ मिलाकर गर्भधारण किया जाता है।

Male में बांझपन का इलाज कई तरीके से किया जाता है और उनमे से सबसे अच्छा तरीका ICSI treatment ही है। पुरुषो में बांझपन के लिए IVF Treatment इतना फायदेमंद नहीं होता है। उनके लिए ICSI ही सबसे सचोट तरीका है।

ICSI Treatment कैसे किया जाता है?

ईसीएसआई की प्रक्रिया में उन्नत माइक्रोमैनिपुलेशन स्टेशन की मदद से वीर्य (sperm) के नमूने में से एक स्वस्थ शुक्राणु को व्यक्तिगत रूप से चयनित करते हैं। फिर उस sperm को एक female egg (अंडे) (साइटोप्लाज्म) के सेंटर में इंजेक्ट किया जाता है। जब अंडा fertilize हो जाता है तो उस निषेचित अंडे को महिला के गर्भशाय में छोड़ दिया जाता है।

अब जानिए पुरुषों के अंदर बांझपन के क्या कारण यह हो सकते है?

  • Low Sperm Count – शुक्राणु की संख्या में कमी
  • Low Sperm Motility – शुक्राणु की गतिशीलता में कमी
  • Poor Sperm Morphology – शुक्राणुओं के आकार में समस्या
  • Low Quality Sperm – शुक्राणुओं में गुणवत्ता की समस्या
  • Azoospermia – सीमेन शुक्र में शुक्राणुओं की उपस्थिति न होना

अगर उपरोक्त कोई भी समस्या अगर पुरुषो में पायी जाती है तो आईसीएसआई (ICSI Treatment in hindi) के जरिये उनको पिता बनने का सुख मिल सकता है।

ICSI और IVF में क्या अंतर है ?

आईसीएसआई (ICSI) आइ वी एफ ( IVF) की तरह ही एक technique है और इसकी सारी प्रक्रिया IVF की तरह ही होती है। लेकिन IVF में अंडे और शक्राणु को एक पेट्री प्लेट में fertilize होने के लिए रख देते है और ICSI में कोई भी एक सबसे अच्छी quality के sperm को ही महिला के अंडे में inject किया जाता है।

तो उम्मीद है की आप इस आर्टिकल से ICSI Treatment in Hindi के बारे में अच्छे से समज गए होंगे।

यह भी जरूर पढ़िए

जानिए आईवीएफ क्या है

ऐसे करे IVF के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट

V Wash use in Hindi

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock